Saturday, 15 July 2023

 𝐎𝐧 𝐓𝐡𝐞 𝐎𝐜𝐜𝐚𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐎𝐟 𝐒𝐇𝐈𝐕𝐑𝐀𝐓𝐑𝐈,

𝐊𝐀𝐒𝐓𝐔𝐑𝐈 𝐃𝐈𝐕𝐈𝐍𝐄 𝐏𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐀 𝐎𝐧𝐥𝐢𝐧𝐞 𝐖𝐞𝐛𝐢𝐧𝐚𝐫
𝐇𝐢𝐠𝐡𝐥𝐢𝐠𝐡𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝐖𝐞𝐛𝐢𝐧𝐚𝐫
𝟏. 𝐃𝐞𝐞𝐩 𝐌𝐞𝐝𝐢𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧
𝟐. 𝐓𝐚𝐮𝐠𝐡𝐭 𝐲𝐨𝐮 𝐭𝐨 𝐦𝐚𝐤𝐞 𝐦𝐨𝐧𝐞𝐲 𝐦𝐚𝐠𝐧𝐞𝐭 𝐣𝐚𝐫 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐰𝐞𝐛𝐢𝐧𝐚𝐫
𝟑. 𝐀𝐧𝐝 𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐚𝐦𝐞 𝐭𝐢𝐦𝐞 𝐲𝐨𝐮 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐭𝐚𝐮𝐠𝐡𝐭 𝐡𝐨𝐰 𝐭𝐨 𝐦𝐚𝐤𝐞 𝐚 𝐡𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐣𝐚𝐫 𝐭𝐨 𝐤𝐞𝐞𝐩 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐡𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐩𝐞𝐫𝐟𝐞𝐜𝐭.
𝐊𝐀𝐒𝐓𝐔𝐑𝐈 𝐃𝐈𝐕𝐈𝐍𝐄 𝐢𝐬 𝐢𝐧𝐯𝐢𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐲𝐨𝐮 𝐭𝐨 𝐚 𝐬𝐜𝐡𝐞𝐝𝐮𝐥𝐞𝐝 𝐙𝐨𝐨𝐦 𝐦𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠.
𝐓𝐡𝐞 𝐖𝐞𝐛𝐢𝐧𝐚𝐫 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐡𝐞𝐥𝐝 𝐓𝐎𝐃𝐀𝐘 𝐚𝐭 𝟗:𝟎𝟎 𝐩𝐦.
𝐓𝐨𝐩𝐢𝐜: 𝐌𝐞𝐝𝐢𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐂𝐥𝐚𝐬𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐋𝐞𝐚𝐫𝐧 𝐇𝐨𝐰 𝐭𝐨 𝐌𝐚𝐤𝐞 𝐇𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐉𝐚𝐫 & 𝐌𝐨𝐧𝐞𝐲 𝐉𝐚𝐫 𝐟𝐨𝐫 𝐘𝐨𝐮𝐫 𝐒𝐞𝐥𝐟
𝐓𝐢𝐦𝐞: 𝐉𝐮𝐥 𝟏𝟓, 𝟐𝟎𝟐𝟑, 𝟎𝟗:𝟎𝟎 𝐏𝐌 𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚
𝐉𝐨𝐢𝐧 𝐙𝐨𝐨𝐦 𝐌𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠 https://bit.ly/ZoomLinkKasturiDivine
𝐌𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐈𝐃: 𝟖𝟔𝟕 𝟏𝟗𝟏𝟒 𝟑𝟐𝟏𝟏 𝐏𝐚𝐬𝐬𝐜𝐨𝐝𝐞: 𝟒𝟒𝟐𝟏𝟔𝟒
𝐍𝐨𝐭𝐞: 𝐊𝐢𝐧𝐝𝐥𝐲 𝐜𝐨𝐧𝐟𝐢𝐫𝐦 𝐲𝐨𝐮𝐫 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐚 👍. 𝐉𝐎𝐈𝐍 𝐎𝐔𝐑 𝐆𝐑𝐎𝐔𝐏 https://bit.ly/KASTURIDIVINE

Tuesday, 11 July 2023

 https://youtu.be/SGar5ekQFMo


 

 राशि के अनुसार करें रुद्राभिषेक


भगवान शिव से मनचाहा वरदान पाने के लिए सावन के सोमवार को रुद्राष्टाध्यायी के पाठ को करवाते हुए विस्तार से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करवाना चाहिए। अब जानिए किस राशि के जातक को किस चीज से करना चाहिए रुद्राभिषेक.....


मेष : शहद, गुड़ अथवा गन्ने के रस


वृष : कच्चा दूध अथवा दही


मिथुन : हरे फलों के रस


कर्क : कच्चा दूध अथवा मक्खन


सिंह : शहद, गुड़ अथवा शुद्ध घी


कन्या : हरे फलों के रस


तुला : दूध, दही अथवा घी


वृश्चिक : शहद, गुड़ अथवा घी


धनु : शुद्ध घी, शहद, अथवा पीले फल का रस


मकरः सरसों अथवा तिल के तेल से


कुंभ : सरसों अथवा तिल के तेल से


मीन : गन्ने का रस अथवा अथवा पीले फल का रस

Sunday, 2 July 2023


 


                    To be placed on the Study table to enhance focus on studies🏆


 

                         Occasion of Guru Purnima

💫Students do this remedy💫

 If there is any obstacle in your education on the day of Guru Purnima, then you should chant the mantra 'Om Hree Hree Shree Lakshmi Vasudevaya Namah' on the day of Guru Purnima.  By doing this, not only will the future of the children improve, but many heights will also be achieved in life.

 💫For having children💫

 According to astrology, if Jupiter is weak in your horoscope, then you will face problems in getting a child.  In such a situation, on the day of Guru Purnima, you should offer saffron yellow sandalwood to Lord Vishnu and donate it to needy people.

 💫progress in business💫

 1. If there is no good Jupiter in life and strong Jupiter in the horoscope then the progress of a person is not possible, be it business or job.  In such a situation, worship Lord Vishnu on the day of Guru Purnima.  Recite Vishnu Sahasranama.  Use Panchamrit, Tulsi, and yellow flowers in Vishnu Puja.  Offer jaggery, gram dal, or besan laddoos.  By the grace of Vishnu, your wish will be fulfilled

2. On the occasion of Guru Purnima, worship Guru Yantra by establishing Guru Yantra in your worship house.  After that worship every Thursday methodically.  This will increase the positive effect of Jupiter in your life, and you will progress.  Weak Jupiter will be strong.

 3. On the day of Guru Purnima, you go to your Guru.  Greet them and invite them for food at home.  Take his blessings after having food, hospitality, etc.  Give yellow clothes, a religious book as a gift.  Farewell happily by giving Dakshina.  Jupiter's defect will be removed by Guru's grace.  Luck will shine.

 4. For advancement in your career, you can donate yellow clothes, yellow lentils, saffron, ghee, brass, yellow-colored sweets, etc. on Guru Purnima.


 5. Clean the northeast direction of the house on Guru Purnima.  Then put turmeric and water on it and coat it.  After that light a lamp of ghee there.  Ishan angle is related to Dev Guru Jupiter.  This remedy brings happiness, peace, and prosperity to the house.


💫छात्र करें यह उपाय💫

गुरु पूर्णिमा के दिन अगर आपकी शिक्षा में कोई रुकावट आ रही है तो आपको गुरु पूर्णिमा के दिन ‘ॐ ह्रीं ह्रीं श्री लक्ष्मी वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जप करना चाहिए. ऐसा करने से ना सिर्फ बच्चों का भविष्य संवर जाएगा, बल्कि जीवन में कई ऊंचाइयां भी प्राप्त होंगी.

💫संतान प्राप्ति के लिए💫

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक अगर आपकी कुंडली में गुरु बल हीन है तो संतान प्राप्ति में आपको दिक्कतें होंगी. ऐसी स्थिति में गुरु पूर्णिमा के दिन आपको भगवान विष्णु को केसर पीला चंदन अर्पित करना चाहिए और जरूरतमंद लोगों को दान करना चाहिए.

💫कारोबार में तरक्की💫

1.यदि जीवन में अच्छा गुरु और कुंडली में मजबूत बृहस्पति न हो तो व्यक्ति की उन्नति संभव नहीं है, वह चाहे बिजनेस हो या नौकरी. ऐसे में आप गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान विष्णु की पूजा करें. विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें. विष्णु पूजा में पंचामृत, तुलसी और पीले फूलों का उपयोग करें. गुड़, चने की दाल या फिर बेसन के लड्डू का भोग लगाएं. विष्णु कृपा से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी.


2. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर अपने पूजा घर में गुरु यंत्र की स्थापना करके पूजन करें. उसके बाद हर गुरुवार को विधिपूर्वक पूजा करें. इससे आपके जीवन में गुरु ग्रह का सकारात्मक प्रभाव बढ़ेगा, आपकी तरक्की होगी. कमजोर गुरु ग्रह मजबूत होगा.

3. गुरु पूर्णिमा के दिन आप अपने गुरु के पास जाएं. उनको प्रणाम करके घर पर भोजन के लिए आमंत्रित करें. भोजन, आदर-सत्कार आदि करने के बाद उनका आशीर्वाद लें. उपहार में पीले वस्त्र, धार्मिक पुस्तक दें. दक्षिणा देकर खुशीपूर्वक विदा करें. गुरु कृपा से बृहस्पति का दोष दूर होगा. भाग्य चमकेगा.

4. करियर में उन्नति के लिए गुरु पूर्णिमा पर पीले वस्त्र, पीली दाल, केसर, घी, पीतल, पीले रंग की मिठाई आदि का दान कर सकते हैं.


 5. गुरु पूर्णिमा को घर के ईशान कोण यानि उत्तर-पूर्व दिशा को साफ करें. फिर उस पर हल्दी और पानी डालकर लेप कर दें. उसके बाद वहां घी के दीपक जलाएं. ईशान कोण का संबंध देव गुरु बृहस्पति से होता है. इस उपाय से घर में सुख, शांति और समृद्धि आती है.