Tuesday, 11 July 2023

 राशि के अनुसार करें रुद्राभिषेक


भगवान शिव से मनचाहा वरदान पाने के लिए सावन के सोमवार को रुद्राष्टाध्यायी के पाठ को करवाते हुए विस्तार से शिवलिंग का रुद्राभिषेक करवाना चाहिए। अब जानिए किस राशि के जातक को किस चीज से करना चाहिए रुद्राभिषेक.....


मेष : शहद, गुड़ अथवा गन्ने के रस


वृष : कच्चा दूध अथवा दही


मिथुन : हरे फलों के रस


कर्क : कच्चा दूध अथवा मक्खन


सिंह : शहद, गुड़ अथवा शुद्ध घी


कन्या : हरे फलों के रस


तुला : दूध, दही अथवा घी


वृश्चिक : शहद, गुड़ अथवा घी


धनु : शुद्ध घी, शहद, अथवा पीले फल का रस


मकरः सरसों अथवा तिल के तेल से


कुंभ : सरसों अथवा तिल के तेल से


मीन : गन्ने का रस अथवा अथवा पीले फल का रस

No comments:

Post a Comment